कबीरधाम पंडरिया,, पंडरिया ब्लॉक में रोड का बुरा हाल
कबीरधाम ,,,सड़क पे गड्ढा या गड्ढे पे सड़क मागे पूरी नही होने पर करेगे गढ़ा
समाधि असवनी यदु पंडरिया ब्लॉक के फास्टरपुर से दामापुर मुख्य मार्ग कुछ वर्ष पहले ही बनकर तैयार हुवा है मगर आज पूरे 8 से 9 किलोमीटर सड़क पर आप सड़क नही ढूढ़ नही सकते क्योकि पूरा सड़क तालाब में तब्दील हो गया है हर 3से4 फिट की दूरी पर के बीचो बीच 4से5 फिट का गड्डा है कुछ वर्ष पहले रोड़ का निर्माण हुवा था अब युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश महासचिव एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कहा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी इस सड़क 7से 8 किलोमीटर दूरी मुख्य मार्ग ठेकेदार संबंधित अधिकारी के मिली भगत से बिना गुडवक्ता रोड़ का निर्माण कर दिया गया है आज रोड ही गायब हो गया है आगे अश्वनी यदु ने कहा की अगर जल्द से जल्द रोड का निर्माण नही होता तो सड़क के बीचों बीच बैठ कर डबरा समाधि लेगे का बात कहा गया है यह खबर प्रसारित होने के बाद ठेकेदार ने फिर से रोड़ का निर्माण करता है कि नही यह देखने वाला बात होगा