कबीरधाम जिले में इस साल नवरात्र दशहरा में मशहूर खप्पर रैली नहीं निकलेगा कबीरधाम जिले के कलेक्टर ने राजा साहब के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया

जयप्रकाश डहरिया कबीरधाम // कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष मे स्थाई दशहरा के उत्सव समिति के पदाधिकारीयों के
साथ कलेक्टर साहब के साथ दशहरा मनाने समंधित
आवश्यक बैठक हुई जिसमे दशहरा के दिन कोरोना महामारी के चलते रावण 10 फिट का होगा, समिती के पदाधिकरीयों कि संख्या 50 लोगो कि होगी,
जिसका पास बनाया जायेगा राजा साहब का विजय जुलूश नही निकाला जायेगा एवं रात को राजमहल मे
राजदरबार लगेगा जाहां लोगो कि संख्या 50 हि होगी
उक्त सभी बाते कलेक्टर साहब के द्वारा निर्णय कर आदेश परित किया गाया।
उक्त बैठक मे पदाधिकारीयों मे से राजा साहब योगेश्वरराज सिंह , देवी चंद रूसिया, सुखचैन तिवारी,
चन्द्रकिरण तिवारी, हरिश कश्यप, गणेश नाथ योगी,
संतोष यादव,अखिल वर्मा, तारकेश्वर पाण्डे,कमल रूसिया, भुनेश्वर तिवारी, एवं अखिलेश तंबोली,
उपस्थित थे ।