एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा लगातार बच्चो को शिक्षा से जोड़े रहने का प्रयास किया जा रहा

मनहरण बंजारे बिलासपुर – एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा लगातार बच्चो को शिक्षा से जोड़े रहने का प्रयास किया जा रहा है आज इस कड़ी में क्लास 11th आर्ट्स की छात्रा को सब्जेक्ट से संबंधित किताब प्रदान किया गया जिससे छात्रा बेहद खुश हुई और संकल्प लिया इस किताब को अगले साल किसी जरूरत मंद स्टूडेंट को दान करेगी ताकि मदद की ये कड़ी लगातार बढ़ती रहे सीमा के द्वारा लगातार 4 साल से इस छात्रा की मदद किया जा रहा है। सीमा के इस सराहनीय कार्य से समाज को एक नई दिशा मिल रही है भावी युवा पीढ़ी जागरूक हो रहे।