डॉ. संजय अलंग के इंटरव्यू का आकाशवाणी से प्रसारण कल रात्रि 9 बजे
एक बार फिर मोहल्ले में गिरी गाज और छाया मातम करैत साँप के काटने से युवक की मौत

हरजीत भास्कर लोरमी– खबर हैं मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत झलरी का जहां टिकरापारा मोहल्ला में धरमदास सतनामी पिता भागवत सतनामी उम्र 34 साल को करैत नामक सांप के काटने से मौके पर ही मौत हो गया। वही परिजनों का कहना है कि आजादी के कई दशक हो गये है लेकिन यहां रास्ता अभी तक नही बना है जिसके कारण आम रास्ता न होने के वजह से मौके में हास्पिटल नही ले जा पाते हैं।यही कारण है कि मौके में ईलाज नही हो पाता और मौके पर ही मौत हो जाता है इसके अलावा परिजनों का यह भी कहना है कि यह एक ही घटना नहीं है बल्कि ऐसे और तीन घटना हो चूका है ।
इस रास्ते के विषय में अधिकारियों को बार-बार आवेदन दिया गया। लेकिन अभी तक किसी प्रकार का निराकरण नहीं हो पाई है जिसके चलते यहां के करीब तीन से चार सौ लोग को परेशानीयो का सामना करना पडता है