एक पर्ची के छोटे से टुकडे ने 18 वर्षीय युवक के मृत्यु करने वाले लोगो तक पुलिस को पहुंचाया मामले के 03 आरोपी गिरफ्तार

मनहरण बंजारे बेलगहना बिलासपुर
दिनांक 21.02.2021 को जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी प्रार्थी सर्वेश मनहर अपने दोस्तों व परिवार के साथ भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर दर्शन व वनभोज करने गया था दोपहर में वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था कि उन्ही के बगल में खाना खा रहे कुछ परिवार के लोग आपस में झगडा हो रहे थे जिन्हें प्रार्थी पक्ष के द्वारा मना करने पर प्रार्थी पक्ष के लोगो को डण्डा , लोहे के केंवचा व हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे व घटनास्थल से फरार हो गए । मारपीट से आई चोटों से प्रार्थी पक्ष के करन रात्रे पिता देवदास रात्रे उम्र 18 वर्ष की मृत्यु हो गई व अन्य लोगों को चोटें आई । मामले में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों के संबंध में प्रार्थी पक्ष के लोगों को कोई जानकारी नही थी कि वे कहां से आए थे बस चेहरे से पहचान सकते थे । मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री प्रशात अग्रवाल ने अपने निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) श्री संजय ध्रुव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती रश्मीत कौर चावला के नेतृत्व में टीम गठन कर अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु घटनास्थल से जाने वाले । हर रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की गई । व 03 अलग अलग टीम बनाकर सरहदी ईलाकों में भेजकर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था । इसी दौरान बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करने पर घटनास्थल में एक फटी पर्ची का टुकडा मिला जिसमें दिनांक व केवल दो अक्षर का उल्लेख था , उन अक्षर को मंदिर समिति के पर्ची से मिलान कर आरोपियों के गांव डोंगरिया थाना पेण्ड्रा तक पुलिस टीम पहुंची व घटना को मरहीमाता मंदिर भनवारंटक जाने वाले उस गांव के संदेहियों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया , आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर पहचान कार्यवाही कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डण्डा को जप्त कर मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है । मागले के अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी है । इस मामले में आरोपियों की पहचान किसी को नहीं थी किसी ने घाटना समय का फोटो व विडियो नही बनाया था । प्रार्थी व आसपास के दुकानदारों को आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नही थी केवल उनके बोले जाने वाली बोली को म. प्र. के तरफ बोलने वाली बोली बता रहे थे । मामले में घटनास्थल पर मिले एक फटी पर्ची के टुकडे ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचाया ।
आरोपी.
01. रवि चौधरी पिता फूलचंद उन 45 वर्ष साकिन सिंहपुरटोला खैरी वेंकटनगर थाना जैतहरी म.प्र .
02. कन्हैया चौधरी पिता विशाली उम्र 40 वर्ष साकिन सिंहपुरटोला खैरी वेंकटनगर थाना जैतहरी म.प.
03. रामप्रसाद चौधरी पिता विसाहन उम्र 43 वर्ष साकिन सिंहपुरटोला बैरी वेंकटनगर , थाना जैतहरी म.प्र.।
मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी रतनपुर श्री हरविंदर सिंह , थाना प्रभारी कोटा श्री प्रकाश कांत . चौकी प्रभारी बेलगहना दिनेश चन्द्रा य चौकी बेलगहना की टीम की सराहनीय भूमिका रही ।