एकता का प्रतीक मुहिम एक रूपया शिक्षा से ही देश का विकास संभव है

मनहरण बंजारे बिल्हा बिलासपुर एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा लगातार गाँव गांव जा कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ में बच्चो को गुड टच बैड टच,पॉक्सो एक्ट की जानकारी के साथ बच्चो को कैरियर गाइड लाइन,कोरोनावायरस से बचने के उपाय की जानकारी दि जा रहीं है
इसी कड़ी में आज समाज सेविका सीमा वर्मा के द्वारा ग्राम बन्नाकडिह में 15 बच्चों ,ग्राम नगपुरा में 45बच्चो एवं ग्राम कड़ार में सरपंच बृजेश दुबे के सहयोग से 50 बच्चों को टोटल 110 बच्चों को कॉपी एवं स्टेशनरी का सामान बांटा गया एवम् बच्चो को जागरूक किया गया सीमा वर्मा का मानना है देश का विकास तभी संभव होगा जब देश का युवा पीढ़ी पढ़ाई को लेकर सही दिशा में मेहनत करेगा