आरजे रमझाझर न्यूज चैनल का खबर का हुआ आसर लोरमी – मुंगेली खाद्य अधिकारी पहुचें जाँच पर,

मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूरजपुरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान में ग्रामीणों के द्वारा17-08-2020 को अगस्त माह के चावल में कटाऊती कर देने के संबंध में लोरमी अनुविभागीय अधिकारी S.D.M.नवीन भगत को विज्ञापन सौपें थे जिसके बाद लोरमी अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा संग्यान में लेते हुऐ लोरमी खाद्य विभाग को आदेश किया,, जिसके बाद लोरमी खाद्य विभाग के अधिकारी S.H. खात्री के द्वारा 05-08-2020 को जाँच किया गया ,लेकिन गांव के ग्रामीणों एवं सरपंच का कहना है कि जाँच में आये हुऐ अधिकारी S.H.खात्री के द्वारा दुकान संचालक एंव शिकायत करता ग्रामीणों ,दोनों पछो का अलग-अलग जगहों पर ब्यान लिया गया ,जिसके कारण इस जांच से शिकायत करता ग्रामीण असंतुष्ट नजर आये ,, वहीं जाँच अधिकारी से इसके इस जाँच के बारे में मीडिया वालो के द्वारा पुछा गया तो हमें जानकारी देने का प्रमिसन नही है और उच्च अधिकारी जानकारी देने कहकर जाँच अधिकारी मीडिया के सामने पल्ला झाड दिया गया ,
लेकिन अब देखने बाली बात हो की किसके पछ में न्याय जाता है