अरपा नदी में कूदकर जान देने वाला 22 वर्षीय युवक मिला देवरीखुर्द डेम में…

मनहरण बंजारे- बिलासपुर// पूरा मामला बिलासपुर जिले का है। जहां बीते दिन 25 अगस्त को अरपा नदी में बने सरकंडा इंदिरा सेतु से रात में एक युवक ने नदी में छलांग लगा दिया था।जिसे पुलिस और एस डी आर एफ की टीम घटना के तुरंत बाद तलाश में जुट गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र के खमतराई निवासी दीपक साहू उम्र लगभाग 22 वर्ष किसी बात को लेकर परिजन से झगड़ा कर घर से निकला था।
गुस्से में परिजन को फोन कर कहा की वह आत्महत्या करने जा रहा है। वह चाहे तो इंदिरा सेतु पर आ जाएं इस पर घबराए परिजन मौके पर पहुंचे परिजन जैसे ही पुल के पास पहुंचे युवक ने उन्हें देखते ही नदी में छलांग लगा दिया था। इस पर परिजन ने घबराकर पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश शुरू कर दिया था। जो आज 26 अगस्त की सुबह लाल खदान देवरीखुर्द स्टॉप डेम के पास देखा गया। जिसे पुलिस और एस डी आर एफ की टीम के मदद से बाहर निकाला गया।