मरहीमाता मंदिर के आसपास शराब बेचने पीने वाले कुल 10 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
अपर कलेक्टर श्री मारकण्डेय ने किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण…

राजनांदगांव 17 सितम्बर 2020। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अर्जुनी, गुण्डरदेही, कोटरा, रामपुर, घोरदा एवं अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम मेरेगांव में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार एवं पटवारी को गिरदावरी कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए मौके पर जाकर अवलोकन कर ईमानदारीपूर्वक करें। इस अवसर तहसीलदार श्री मधु हर्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।