अपराध को रोकने के लिए मुंगेली के चारभाठा में महिला कमांडो का हुआ गठन..

मुंगेली-चुरामणि खांडे// जिले में बढ़ते हुए अपराध को रोकने के लिए विगत 2 वर्षों से जिले के छोटे-छोटे गांव में महिला कमांडो का गठन किया जा रहा है जहां पर महिला कमांडो की टीम बनाया गया है उस जगह पर अपराध पहले से कम होता दिख रहा है इसी कड़ी में बीते दिन मुंगेली जिले के ग्राम चारभाठा में साजिद शेख के नेतृत्व में महिला कमांडो का गठन किया गया। जिसमें सभी महिला कमांडो अपने कार्यभार को कुशलता पूर्वक निभा रही है। महिला कमांडो ने गांव को नशा मुक्त बनाने का निर्णय ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चारभाठा में जब से महिला कमांडो का गठन हुआ हैं। तब से चौक पर शराब पीकर गाली गलौज होना बंद हो गया है। और चौक पर सट्टा खेलना भी बंद हो गया है । महिला कमांडो का यह कार्य को देखकर सभी ग्रामवासी महिला कमांडो को सराहना दे रहे हैं तथा बुजुर्गों का कहना है की महिला कमांडो के गठन से गांव में परिवर्तन देखने को मिल रहा हैं। और साथ ही महिला कमांडो को गांव के हर एक नागरिक को अपराध रोकने के लिए महिला कमांडो का सहयोग करना चाहिए।