अक्षय लहरे बना छत्तीसगढ सतनाम महासंघ मुंगेली जिला का जिला मीडिया प्रभारी

ब्यूरो रिपोर्ट मुंगेली – छत्तीसगढ सतनाम महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास खाण्डेकर,प्रदेशउपाध्यक्ष संजीव खाण्डे ,प्रदेशमहासचिव सनत बाघ के दारा *राष्ट्रीय हिंदी दैनिक पत्रिका अखबार*24 इंडिया न्यूज लाईव उप-संपादक*, अक्षय लहरे को मुंगेली जिला के जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया अक्षय लहरे के द्वारा छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के सभी प्रदेश पदाअधिकारियों को अभार वैयक्त किया,और कहाँ कि उक्त संगठन बाबा गुरु घासीदास जी के उद्देश्य को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने के लिए पुरे प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जा रहा है एवं समाज के ऊपर होने वाले अत्याचार व शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे ,साथ ही सामाजिक सुधार व रूढिवादी परम्परा के क्षेत्र में सुधार कार्य करने का प्रयास करने की बात अक्षय लहरें के द्वारा कहाँ गया।